जब समाज स्वयं संगठित होकर आगे बढ़ता है, तब विकास के नए अवसर अपने आप जन्म लेते हैं-ओंकार साहू
धमतरी के कांशीपुरी और शकरवारा में कोसरिया यादव समाज भवन का भूमि पूजन संपन्न

धमतरी जिले के ग्राम कांशीपुरी एवं शकरवारा में कोसरिया यादव समाज भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि समाज भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायी केंद्र बनेगा, जहाँ शिक्षा, संस्कृति, कौशल विकास और सामाजिक गतिविधियाँ संचालित होंगी। उन्होंने इसे समाज की मजबूती, संगठन और सहयोग की भावना का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जब समाज स्वयं संगठित होकर आगे बढ़ता है, तब विकास के नए अवसर अपने आप जन्म लेते हैं।समाज भवन विशेषकर युवाओं और माताओं-बहनों के लिए एक मजबूत मंच साबित होगा, जहाँ वे प्रशिक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक आयोजनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और क्षमता को आगे बढ़ा सकेंगे।इस अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष जोहन यादव , बलराम यादव, सरिता यादव पूर्व जनपद सदस्य , मुकेश यादव , माखन यादव , शुकदेव नेताम , तेजबती प्रेमन साहू , सभी वरिष्ठजनों, माताओं-बहनों, युवाओं और ग्रामवासियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
