शासकीय विभागों के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता, सभी तैयारियाँ पूरी
पुलिस के अमर शहीदों एवं स्व. श्री संतोष नेताम (कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग धमतरी) की स्मृति में आयोजन

धमतरी-पुलिस के अमर शहीदों एवं स्वर्गीय श्री संतोष नेताम की स्मृति में इस वर्ष जिला स्तरीय शासकीय विभाग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कल 6 दिसंबर(शनिवार ) को शुरू हो रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता पुलिस ग्राउण्ड, रूद्री (धमतरी) में 06 से 18 दिसंबर 2025 तक ( शासकीय अवकाश दिवसों) में चलने वाली यह प्रतियोगिता जिले के विभिन्न विभागों के बीच खेल भावना, सौहार्द और टीम वर्क को बढ़ावा देगी। आयोजन जिला और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है ।
इस स्पर्धा में 16 टीम भाग ले रही है । कुल चार पूल—A, B, C एवं D बनाए गए हैं, जिनमें पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, राजस्व, नगर निगम, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, PWD, PRD सहित सभी प्रमुख शासकीय विभागों की टीमें शामिल हैं। प्रत्येक टीम को ग्रुप स्तर पर 08 ओवर के मुकाबले खेलने का अवसर प्रदान किया गया है।
मुकाबलों की शुरुआत
कल शनिवार 06 दिसंबर से शुरू होगी । ग्रुप मुकाबलों में सभी विभागों की टीमों ने शानदार जोश दिखेगा । क्रिकेट मैदान पर अधिकारी और कर्मचारी खेल भावना के साथ प्रतिद्वंद्वी टीमों का सामना करेंगे । 6 दिसम्बर से 18 दिसंबर 2025 तक हर ( शासकीय अवकाश दिवस) में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगातार मैच खेले जाएँगे ।
फेयर प्ले पर विशेष जोर
प्रतियोगिता में अनुशासन, पारदर्शिता और फेयर प्ले के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। सभी मैचों में प्रमाणित अम्पायरों द्वारा निर्णय दिए जा रहे हैं। मैदान पर मेडिकल सुविधा, पेयजल व्यवस्था और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं।
क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल की तैयारी
प्रतियोगिता के अगले चरण अनुसार—
• 14 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल
• 18 दिसंबर को सेमीफाइनल तथा
• 18 दिसंबर को ही दोपहर 2 बजे फाइनल मुकाबला आयोजित होगा।
इसमें ग्रुप स्टेज में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली टीमें आपस में भिड़ेंगी। विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
सद्भाव और सहयोग का प्रतीक
यह प्रतियोगिता न केवल खेल का प्रदर्शन है, बल्कि सरकारी विभागों के बीच समन्वय, सहयोग और सद्भाव का बेहतरीन उदाहरण भी है। पुलिस के अमर शहीदों एवं स्व. श्री संतोष नेताम जैसी सरल, मेहनती और प्रेरणादायी व्यक्तित्व की स्मृति को यह आयोजन और भी सार्थक बनाता है।
जिला प्रशासन ने सभी विभागीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि खेल हमें अनुशासन, एकता और जिम्मेदारी की सीख देता है। उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता सभी प्रतिभागियों के लिए यादगार बनेगी।
