23 दिसंबर से गौशाला मैदान में होगी भव्य रामकथा, पंडित अतुल कृष्ण महाराज होंगे कथावाचक
रामकथा का विराट आयोजन होना धमतरी के लिए ऐतिहासिक क्षण है - पं. राजेश शर्मा

धमतरी। भव्य रामकथा 23 दिसंबर से गौशाला मैदान में आयोजित होगी। आयोजन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। यह पावन कथा कथावाचक पंडित अतुल कृष्ण महाराज होगें। आयोजन की जिम्मेदारी शहर के धर्मप्रेमियों एवं समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा द्वारा संभाली जा रही है। कथा के सुचारू संचालन और व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राधाकृष्ण परिसर में सहयोगी सदस्यों की बहु-चरणीय बैठकें आयोजित की जा रही हैं। बैठक में यह रणनीति बनाई गई कि शहर के अधिक से अधिक धर्मानुरागी नागरिक इस आध्यात्मिक आयोजन से जुड़ सकें, इसके लिए मोहल्ला-मोहल्ला तथा घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष संपर्क टीमों के माध्यम से रामकथा का आमंत्रण पहुंचाने की योजना बनाई गई है। आयोजक पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि यह आयोजन धमतरी के लिए अत्यंत सौभाग्य का अवसर है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य विराजीकरण के बाद हमारे शहर में रामकथा का विराट आयोजन होना हम सभी के जीवन में ऐतिहासिक क्षण है। यह कार्यक्रम न सिर्फ धार्मिक वातावरण को समृद्ध करेगा, बल्कि धमतरी में प्रेम, सौहार्द और सनातन संस्कृति की भावना को और मजबूत करेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से उपस्थिति की अपील की। धमतरी में सांस्कृतिक, धार्मिक और खेल गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए पंडित राजेश शर्मा पहले से ही एक अलग पहचान रखते हैं। नवरात्रि में आराध्य गरबा, परम पूज्य शंकराचार्य जी का आगमन, रुद्राभिषेक, भागवत कथा जैसे अनेक आयोजन उनके द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। हाल ही में आयोजित अयोध्या कप बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा भी शहर में चर्चा का केंद्र बनी रही। शहरवासियों का मानना है कि आगामी राम सप्ताह धमतरी के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में एक नई, गौरवपूर्ण कड़ी के रूप में जुड़कर शहर की सनातन परंपराओं को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।


