विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना के पास पहुँचे बोड़रापुरी के ग्रामीण
धमतरी. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना इन दिनों लगातार जिले में संगठन की मजबूती के लिए तीनों विधानसभा में दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. व लोगों की समस्याओं को सुन कर उसका त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं। इसके साथ ही गांव-गांव से लोग अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन भी पहुंच रहे हैं। जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मुखातिब होकर सभी समस्याओं का निराकरण करते हैं। इसी क्रम में धमतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोड़रापुरी के ग्रामवासी विभिन्न मांगो को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को फोन के माध्यम से इस समस्या के संबंध में अवगत करवाते हुए उन्हें जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। श्री लोहाना ने अधिकारीयो से कहा कि एक-दो दिन में ही वे इस काम का फालोअप लेंगे कि ग्रामीणों और जरूरतमंदों का काम हुआ कि नहीं और वे इससे लाभान्वित हुए कि नहीं। यदि ग्रामीणों का काम नहीं होता तो वे इसे लेकर न केवल उच्चाधिकारियों से मिलेंगे हैं बल्कि लापरवाह अधिकारी को शासन से हटाने की मांग भी करेंगे। इसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने शरद लोहाना के प्रति आभार जताया। इस दौरान भगतराम उइके, सोमनाथ ध्रुव, लोकेश यादव, राजकुमार ध्रुव, समारू नेताम, गांधी यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।