गरबा केवल नृत्य नहीं, यह हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और एकता का प्रतीक है-रामू रोहरा
आमदी में यारियां गरबा महोत्सव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

धमतरी। नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर अटल बाजार चौक, रावना पारा आमदी में यारियां गरबा महोत्सव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम धमतरी के प्रथम नागरिक महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।महापौर श्री रोहरा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और आयोजन समिति को संबोधित करते हुए कहा गरबा केवल नृत्य नहीं, यह हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध परंपराओं से अवगत कराते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ज्योति मुरलीधर साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री महेन्द्र पंडित, आमदी मंडल अध्यक्ष विनय जैन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती कोमल यादव, हेमन्त माला, तेज राम साहू, उमानंद कुंभकार, नागेन्द्र साहू, जहजीत साहू, भेवेंद साहू, श्रीमती संतोषी साहू तथा श्रीमती सरिता साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में पारंपरिक परिधानों में सजे युवक-युवतियों ने देवी माता की आराधना में मनोहारी गरबा प्रस्तुतियां दीं। मधुर संगीत और ताल की लय पर थिरकते श्रद्धालु भक्तों ने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया।आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर अभिनंदन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंच से पुरस्कृत भी किया गया।
