विदेश

दुनिया के विकास का इंजन बनेगा भारत; BRICS बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका आए हैं।

यहां उन्होंने जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में अपना संबोधन दिया। पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों ब्रिक्स सम्मेलन में गिनाया है।

पीएम ने भारत स्टार्टअप इकोसिस्टम पर लोगों का ध्यान केंद्रित करते हुए काहा कि भारत के पास दुनिया की तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र है, इसके अलावा देश में 100 से भी ज्यादा यूनिकॉर्न मौजूद हैं। 

ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले सालों में भारत दुनिया की वृद्धि का इंजन बनेगा।

दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे मोदी का दक्षिण अफ्रीका के उप-राष्ट्रपति पाउल माशातिले ने वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पर  स्वागत किया जहां उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कुछ देर पहले जोहानिसबर्ग पहुंचा। अगले कुछ दिन में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत और बैठकों को लेकर आशान्वित हूं।”
      
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के निमंत्रण पर मोदी 22 से 24 अगस्त तक इस देश की यात्रा पर हैं।

अफ्रीका 2019 के बाद ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के पहले प्रत्यक्ष सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्स’  पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका के उप-राष्ट्रपति पी माशातिले ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में भागीदारी और बहुपक्षीय तथा द्विपक्षीय स्तर पर ब्रिक्स और आमंत्रित देशों के नेताओं के साथ बातचीत शामिल है।

प्रिटोरिया हिंदू सेवा समाज के कार्यकर्ताओं और बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान की स्थानीय इकाई सहित भारतीय समुदाय के सदस्यों ने बड़ी संख्या में, प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी की।
     
मोदी इसके बाद जोहानिसबर्ग के सैंडटन सन होटल के लिए रवाना हो गये, जहां ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

होटल में उन्होंने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स संवाद से पहले स्थानीय और भारतवंशी समुदाय के लोगों से मुलाकात की। हाथों में भारतीय ध्वज और संगीत वाद्ययंत्र लिये भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री का होटल पहुंचने पर स्वागत किया और ‘वंदे मातरम’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
     
मोदी ने भारतवंशी समुदाय के सदस्यों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “जोहानिसबर्ग में विशेष स्वागत के लिए दक्षिण अफ्रीका के भारतीय समुदाय का आभार।” दो महिलाओं ने 30 अगस्त को आने वाले रक्षा बंधन से पहले मोदी की कलाई पर राखी भी बांधी।
     
मोदी ने विशाल स्वामीनारायण मंदिर के एक मॉडल को भी देखा जो 2017 से निर्माणाधीन है और जिसके अगले साल पूरा होने की उम्मीद है।

जोहानिसबर्ग के उत्तर में नॉर्थ राइडिंग का नया मंदिर केन्या के नैरोबी में स्थित ऐसे एक मंदिर के समान होगा, जो पूरी तरह से पत्थर से बना है।

इसमें कक्षाएं और एक क्लिनिक भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार सुबह दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले यहां एक वक्तव्य में कहा कि ब्रिक्स देश विभिन्न क्षेत्रों में एक मजबूत सहयोग एजेंडा अपना रहे हैं।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!