मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं की भी दी जाये जानकारी-श्रीमती रोक्तिमा यादव
डीएमसीएई समिति की बैठक संपन्न
धमतरी,– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने जिला पंचायत में सभाकक्ष में डिस्ट्रीक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसीबल इलेक्शन (डीएमसीएई) कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में श्रीमती यादव ने अधिकारियों से कहा कि ऐसे दिव्यांगजन जो मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है, उनके नाम को मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाये। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाने कहा, जिसके अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं जैसे व्हील चेयर, वाहन तथा दिव्यांगजनों हेतु अलग पंक्ति आदि की जानकारी देने कहा गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिये भी जागरूक करने कहा। बैठक में सीईओ श्रीमती यादव ने दिव्यांग मतदाताअें के मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन करने की भी बात कही। बैठक में जिला स्तर पर पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रीक्ट आयकॉन की नियुक्ति पर भी चर्चा की गयी। अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तर पर श्री बसंत कुमार विश्नोई ग्राम नवागांव कंडेल को आयकॉन बनाया गया है, जिसकी निशक्तता 80 प्रतिशत अस्थिबाधित है। बैठक में दिव्यांगजनों हेतु विशेष मतदाता जागरूकता रैली/कार्यक्रमों के आयोजन हेतु भी चर्चा की गयी।
सक्षम एप की दी गयी जानकारी-
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सक्षम एप के बारे में भी बताया गया। बताया गया कि इस एप को डाउनलोड करने के लिए गुगल प्ले स्टोर पर जाकर सक्षम-ईसीआई एप डाउनलोड करना है। इसके बाद पंजीयन मेन्यू में जाकर नये मतदाताओं के पंजीयन के लिए फार्म-6, गलतियों के सुधार और स्थानांतरण के लिए फार्म-8, विलोपन संबंधी कार्य के लिए फार्म-7 और मतदाता सूची में आधार नंबर जोड़ने के लिए फार्म-6बी भरना होगा। इसके साथ ही इस एप में सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं, मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केन्द्र, प्रत्याशी की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही इस एप के माध्यम से शिकायत, आडियों-विडियो देखा व सुना जा सकता है। विशेष आवश्यकताओं वाले व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्प लाईन नंबर 1950 और समाज कल्याण विभाग का टोल फ्री नंबर 155-326 है।