सोलर हाई मास्ट लाइट की दूधिया रोशनी से दूर होगा रावां और परसतराई का अंधेरा
युवा नेता आनंद पवार ने किया भूमिपूजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्रेडा चेयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार का माना आभार
धमतरी युवा नेता आनंद पवार के प्रयास से धमतरी के विभिन्न ग्रामों में हाई मास्ट लाईट की स्वीकृति मिली,ग्राम रावां में दो स्थानों नया बाजार चौक एवं पुराना बाजार चौक में एवं परसतराई के गौठान में हाई मास्ट सोलर लाइट का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी।रावां के कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य मानिक साहू एवं परसतराई के कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच परमानंद अडिल ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,गोपालन पटेल सरपंच, रामकुमार उपसरपंच, युवराज साहू, नामदेव राय,अजय सिन्हा उपस्थित रहे।सर्वप्रथम ग्रामवासियों ने युवा नेता आनंद पवार का स्वागत किया,इसके बाद ग्रामवासियों द्वारा उन्हें प्रस्तावित हाई मास्ट लाईट स्थापना स्थल पर ले जाया गया,जहाँ उन्होंने अन्य अतिथियों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर भूमि पूजन किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी जो स्वयं ग्रामीण परिवेश से आते है,उन्हें ग्रामीणों की हर समस्या के बारे में जानकारी है,ग्रामीण स्तर की इसी समस्या को समझते हुए उन्होंने क्रेडा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट प्रदान करने की योजना बनाई और क्रेडा के चेयरमैन श्री मिथिलेश स्वर्णकार जी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी,उन्होंने इस ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए,हमारे क्षेत्र में विभिन्न स्थानों के लिए इस योजना का लाभ प्रदान किया,इस कार्य के लिए मैं *माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं क्रेडा के चेयरमैन माननीय मिथिलेश स्वर्णकार जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
आपके यहाँ लगने वाली इस लाईट की विशेषता यह है कि इसकी ऊर्जा का स्त्रोत कभी समाप्त नही होने वाला है अर्थात अक्षय है,इसके लिए आपके गांव पर कोई अतिरिक्त भार नही आएगा।ज्ञात हो कि एक हाई मास्ट सोलर लाइट का मूल्य लगभग 5 लाख रुपये है।इस कार्यक्रम में शांतनु चौहान,परसतराई उपसरपंच थनेश्वर धरकर, पूरनलाल साहू,सोहनलाल साहू, गोकुल राम साहू , श्रीमती ईश्वरी साहू ,श्रीमती क्षमता साहू , श्रीमती गोमती गंगापले,श्रीमती कुलेश्वरी धनकर,श्रीमती सरिता उईके ,श्रीमती जागेश्वरी मंडावी, टिकेंद्र सिन्हा, गिरवर साहू, लालचंद साहू, नरसिंह साहू, गंगा राम साहू, डाला राम साहू,विरेंद्र सतनामी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।