डीएसपी मणिशंकर चंद्रा द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था बनाने, यातायात अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) मणीशंकर चन्द्रा द्वारा शहर की बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए यातायात कार्यालय धमतरी में यातायात अधिकारी-कर्मचारियों का बैठक लिया गया बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आगामी नवरात्रि दशहरा, दीवाली त्यौहार को देखते हुये बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने निर्देशित किया कि शहर के सदर मार्ग घड़ी चौक से विध्यवासिनी मंदिर तक दुकान के बाहर समान रखकर टेंट लगाकर सड़क में पसरा ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालो को सड़क से बाहर व्यवसाय करने दुकान का समान दुकान में रखने बिना अनुमति सड़क में टेंट नही लगाने के संबंध में व्यवसायीयों को समझाईश देने व नगर निगम के साथ समन्वय करने कार्यवाही करने भीड-भाड़ वाले स्थानो पर निरंतर पेट्रोलिंग करने बेतरतीब नो पार्किंग में खड़े वाहनो पर कार्यवाही करते हुये यातायात व्यवस्थित करने बताया गया, यातायात व्यवस्थित करने से शहर में त्यौहारी सीजन पर खरीदी करने वाले शहरवासी ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी त्यौहार के समय घड़ी चौक से रामबाग तक तीन पहिया, चार पहिया वाहने पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगी खरीदी करने आने वाले लोगो के लिये मकई गार्डन, गौशाला मैदान में पार्किंग की व्यवस्था रहेगा, इसी प्रकार शहर के अंदर दुर्घटनारहित निर्वाध यातायात व्यवस्था बनाने हेतु शहर के सांकरा बाईपास से श्यामतराई बाई पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 तक निरतंर पेट्रोलिंग करते हुये मार्ग में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले ठेला गुमटी को मार्ग से दूर लगाने नो पार्किंग में खड़े वाहनो को हटाने एवं कार्यवाही करने बताया गया ।
शहर के चौक चौराहो पर निर्बाध यातायात – व्यवस्था हेतु राँग साईड़ वाहन चलन, ओवर स्पीड सिग्नल लाईट का पालन नहीं करने, स्टॉप लाईन पर वाहन नही खड़े करने वाले शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेंट बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले माल वाहक वाहन में सवारी परिवहन करने वाले,सायलेंसर लगे वाहन चलाने वाले बिना लायसेंस एंव नाबालिक वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन कराते हुये विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने के अलावा चौकों में अनावश्यक वाहन खड़े नहीं होने देने, पैदल रोड क्रॉस कर रहे बुर्जुग बच्चो निशक्त जनो की सहायता करने एवं सभी आमजनो से सद्भावना पूर्वक माननीय व्यवहार किये जाने बताया गया।यातायात पुलिस आमजनों व्यवसायियों से अपील करती है कि त्यौहारी सीजन में शहर के यातायात को निर्बाध दुर्घटनारहित संचालित करने सहयोग करें।उक्त बैठक में यातायात प्रभारी उप निरी खेमराज साहू सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण साहू, चन्द्रशेखर देवांगन, सुरेश नेताम बोधन सिंग ध्रुव प्रधान आरक्षक हीरेसिंग सोरी, उत्तम साहू कमल किशोर साहू चमन सिंग आरक्षक संजय ठाकुर, बालमुकुंद रात्रे, धर्मेन्द्र जांगडे उपस्थित रहें.