गल्र्स किड्स में माही श्याम, किड्स बाय में देव राजपूतानी ने बाजी मारी
सिंध गरबा में अलग-अलग ड्रेस कोड में प्रतिभागी दे रहे आकर्षक गरबा की प्रस्तुति
धमतरी। सिंध गरबा नाइट को लेकर सिंधी समाज में उत्साह का माहौल है। प्रतियोगिता में लगभग 300 महिलाएं, युवतियां, बालिकाओं व बालकों ने भाग लिया है। सिंध शक्ति महिला संगठन का यह आयोजन लगातार आठवां वर्ष से चल रहा है। अलग-अलग ड्रेस कोड में रोजाना गरबा किया जा रहा है। सफेद ड्रेस में गरबा का उत्साह चरम पर रहा। रोजाना प्रतिभागियों को इनाम भी दिया जा रहा है। अंतिम दिन बम्पर पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए 10 लोगों का चयन किया जाएगा 10 लोगों में 3 महिला, तीन युवतियां, तीन किड्स गल्र्स और एक बॉयज व एक किड्स बॉय होगा। एक कलर कवीन का ?खिताब दिया जाएगा। सफेद ड्रेस में मैहर वाधवानी, मंजू होतवानी, वंशिता काररा और रिया अंदानी ने पुरस्कार जीता। इसी तरह से बॉयज में भावेश बजाज ने और गल्र्स किड्स में माही श्याम किड्स बाय में देव राजपूतानी ने बाजी मारी। कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष सुश्री पार्वती वाधवानी, संरक्षण प्रिया पंजवानी, सचिव साक्षी वाधवानी, शारदा चावला, रोमा राहूजा, जया चावला, पलक सुंदरानी, मोना वाधवानी, दिशा कामरानी, प्रीति पिजानी, रिया सोनेटा, कुमकुम रेवलानी, संगीता वाधवानी, सिमरन वाधवानी, मुस्कान वाधवानी, अन्या आशवानी, श्वेता नानकानीं, सरला डोडवानी, किरण ग्वालानी, दीपा जसवानी, नेहा सचदेव, जिवीका सावलानी, सोना चदानी, रोमी सावलानी, बंटी वाधवानी, सुनील रेवलानी, राजा वाधवानी आदि जुटे हुए हैं।