कौही में 23 दिसंबर को नारायणदेव की मूर्ति होगी स्थापित
छग झरिया महार, महरा समाज की हुई बैठक, 24 को युवक-युवती परिचय व सम्मान समारोह
धमतरी। छग झरिया महार, महरा समाज की पंजीकृत शाखा एवं श्री देवजी युवा मंच के नेतृत्व में देवस्थल कौही में प्रदेशस्तरीय बैठक रखी गई जिसमें समाज के प्रदेश पदाधिकारी व सभी परगना अध्यक्ष उपस्थित थे। यह सामाजिक बैठक मुख्य एजेंडा सामाजिक कार्यक्रम को रूप देने रखी गई थी। डॉ रामचंद मेश्राम धमतरी और दीपक चपरिया भिलाई ने मन्दिर निर्माण के लिए 51000-51000 की राशि दान की।23 दिसम्बर शनिवार को 11 बजे श्री नारायण देव की मूर्ति स्थापना की जायेगी। रात्रि में सामाजिक विचार-विमर्श व प्राप्त आवेदनों पर चर्चा होगी। 24 दिसम्बर को युवक-युवती परिचय व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अलावा सर्व महरा समाज के पदाधिकारियों, दान दाताओं, वरिष्ठ सामाजिकजनों का सम्मान किया जायेगा। यह कार्यक्रम देवस्थल कौही में होगा। यह जानकारी खिलावन चोपड़िया प्रदेश अध्यक्ष और गजेंद्र सारधे प्रदेश सचिव छग झरिया महार, महरा पंजीकृत समाज ने दी है।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष खिलावन चोपड़िया, कार्यकारी अध्यक्ष सालिक राम रायपुरिया, कोषाध्यक्ष गिरधर मेश्राम, संरक्षक चन्द्रभान मेश्राम, सलाहकार डॉ रामचन्द मेश्राम, जयलाल अंगारे, अमृत अंगारे, नरोत्तम आग्नेकर, महामंत्री अजित भीमगज, संगठन मंत्री पवन कुमार कामड़े, उपाध्यक्ष यशवंत कश्यप, मेलाराम तुरियाकर, गजानन्द कामड़े, मनोज नायक, चोवाराम, श्रवण मेश्राम, संतोष कामड़े, इतवारी राम मेश्राम उपाध्यक्ष, घनश्याम झरिया, जगमोहन नागवंशी, दुष्यंत मेश्राम, जानेन्द्र कामड़े, ठाकुरराम सोनवानी, तुलाराम कामड़े, मंजुलता अंगारे, सुलोचना मेश्राम, देवाराम मेश्राम मौजूद थे।