ब्रह्म चौक में पाइप लाइन लीकेज के कारण शुक्रवार शाम नही होगा पेयजल आपूर्ति, समस्त 40 वार्ड रहेगा प्रभावित
धमतरी- नगर निगम क्षेत्र के ब्रह्म चौक के समीप पाइप लाइन लीकेज हो जाने से इसे सुधारने जल शुद्धि करण संयंत्र को बंद करना पड़ेगा जिससे पूरे शहर में कल शाम की पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगा।आयुक्त विनय कुमार पोयम ने कार्यपालन अभियंता विजय खलखो एवं जल अधीक्षक महेंद्र जगत और सब इंजीनियर कामता प्रसाद नागेंद्र, लोमस देवांगन,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर सभी लोगों से विचार विमर्श कर निर्देश देकर कल सुबह पेयजल आपूर्ति पश्चात् शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने एवं शाम तक हर हाल में ओवर हैंड टैंक भरने वाले पाईप को सुधार कर पेयजल की समस्या का समाधान करने निर्देशित किया। जिससे शनिवार सुबह को पेयजल आपूर्ति हो सके।धमतरी नगर पालिक निगम जलकार्य विभाग के अफसरों ने बताया कि ब्रह्म चौक में राइजिंग पाइप लाइन खराबी के कारण मेंटनेंस वर्क होगा। शुक्रवार को सुबह सप्लाई के बाद देर शाम तक मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य किया जाएगा जिसके कारण कल शाम को पेयजल सप्लाई बंद रहेगा जिसके कारण शहर के सभी विशाल ओवर हैंड टैंकों से जुड़े वार्डो में पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा।
इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए आयुक्त विनय कुमार पोयम ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि पानी सप्लाई प्रभावित होने के चलते धैर्य से काम लें।
शहर में लगभग 160 मोटर पंपों से जुड़े क्षेत्रों में सुचारू रूप से चलता है उन क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध होगा साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।