धमतरी:25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस
धमतरी/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में राज्य के सभी जिलों में मनाई जाएगी। शासन के आदेशानुसार नगर निगम क्षेत्र में सुशासन दिवस के रूप मनाने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है।
जिसके परिपालन में आयोजन के संबंध में आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर उपयुक्त पीसी सार्वा ने निगम के अधिकारियों/कर्मचारी के साथ सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 की शाम जो आयोजित होने वाला है अटल संध्या के संबंध में चर्चा की। नगर निगम क्षेत्र में आम नागरिकों के लिए होने वाले अटल संध्या में कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा एवं अटल जी जीवनी पर प्रदर्शनी आयोजन करने की तैयारी है। जिसमे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पत्रकार भी उपस्थित रहेंगे। आयुक्त विनय कुमार ने सुशासन दिवस के आयोजन की तैयारी को लेकर तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किया गया और सुशासन दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।