निगम को लंबे समय से टैक्स नहीं देने वाले बकायेदारों पर होगी बड़ी कार्यवाही,ऐसे लोगों की सूची भी जाएगी सार्वजनिक
धमतरी नगर निगम धमतरी में लंबे समय से टैक्स नहीं देने वाले बकायादारों के विरुद्ध निगम बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। प्रथम चरण में 76 बकायादार की लिस्ट शमिल की गई है। जिसमें से 75 बकायादारो को निगम ने निगम अधिनियम 173 के तहत नोटिस जारी कर तय अवधि में बकाया टैक्स जमा करने कहा है। प्रथम चरण में शामिल सभी बकायेदार को नोटिस जारी हो चुका है। अब ऐसे बकायादारों की सूची भी सार्वजनिक करने की तैयारी निगम कर रहा है। इसके बाद भी टैक्स नहीं देने वाले ऐसे बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने निगम अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारी के वसूली की वार्डवार समीक्षा की। जिसमें बकायादार पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त विनय पोयाम के निर्देश पर श्री सार्वा के द्वारा प्रत्येक सप्ताह टैक्स वसूली को लेकर बैठक की जा रही है। टैक्स वसूली को लेकर मुनादी भी की जा रही है और समय पर टैक्स देने सभी करदाता से अपील की जा रही है। इसके बावजूद टैक्स नहीं देने वाले बकायेदारों पर निगम अब सख्ती के मूड में है। जिन लोगों का वाटर टैक्स बकाया होगा उनके नल कनेक्शन भी विच्छेद किए जायेंगे। दुकान का किराया नहीं देने वालों पर भी निगम सख्त एक्शन लेगा। सभी को सूचीबद्ध किया जा रहा है और आने वाले दिनों में सख्त कार्यवाही प्रारंभ किया जाएगा। इधर आय के श्रोत बढ़ाने के लिए निगम नित्य नए प्रयास कर रहा है। हाल ही में ऑनलाइन सिस्टम टैक्स जमा करने के लिए चालू किया गया है। जिसके चलते नगद पैसा नही रखने वाले और डिजिटल मोड से भुगतान करने वालो को राहत मिली है। कही पर भी फोन पे, गुगल पे और पेटीएम आदि की सहायता से घर बैठे वार्ड प्रभारी एआरआई के माध्यम से टैक्स जमा किया जा सकता है। कुछ ही दिनों में चालू किए गए इस सिस्टम से लाखो का टैक्स निगम को अब तक मिल चुका है आनलाइन के माध्यम से लगभग 148000 की वसूली की जा चुकी है।