धमतरी के पीजी कॉलेज मैदान में शुरू हुई रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
युवा नेता आनंद पवार ने किया "इंपैक्ट प्रीमियर लीग" का शुभारंभ
धमतरी के पीजी कालेज स्टेडियम में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता इंपैक्ट प्रीमियम लीग का आयोजन किया गया है,शुक्रवार शाम को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता आनंद पवार उपस्थित रहे,विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद द्वय सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर,जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार एवं तुषार जैस उपस्थित रहे।मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सकुश गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में धमतरी नगर के वार्ड की टीमें हिस्सा ले रही है,जिसमें 2-3 वार्डो को मिलाकर एक टीम बनाई गई है,इसके अलावा समाज,कारपोरेट ऑफिस,शासकीय कर्मचारियों और नागरिकों की भी टीमें भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी,आईपीएल की तर्ज पर इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति होगी जिसमें 1 खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेगा,धमतरी में पहली बार इस नए फार्मेट में किसी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 55555 रु एवं ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 33333 रुपये एवं ट्रॉफी सहित मैन आफड़ सीरीज़ मैन ऑफ द मैच सहित अन्य कई पुरस्कार रखे गए है।युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि इस वर्ष की शुरुआत में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब एवं आनंद पवार फैंस के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री ट्रॉफी का आयोजन किया गया था, जिसमें धमतरी शहर और ग्रामीण की टीमों ने हिस्सा लिया था,उस प्रतियोगिता के नियम और शर्तों के चलते बहुत से ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें मैदान में उतरने का मौका नही मिल पाया था,इसी को देखते हुए मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है,जिसके लिए वे बधाई के पात्र है,मॉर्निंग क्रिकेट क्लब बीते कई वर्षों से लगातार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करता आया है,जिससे धमतरी क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है,धमतरी क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है,उन्हें जब भी अवसर मिलता है वे हर क्षेत्र में अपना और अपने शहर धमतरी का नाम ऊंचा करके आते है,खेल को बढ़ावा देने के साथ इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना भी है,हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अभी कुछ दिनों पहले नशे के विरुद्ध एक अभियान की शुरुआत की है,जिसमें ना केवल शराब बल्कि अन्य सभी प्रकार के नशे से समाज को बचाने और उससे उबारने का काम किया जा रहा है,इस प्रतियोगिता के माध्यम मैं धमतरी के युवाओं से अपील करना चाहता हूँ कि हर प्रकार के नशे से खुद को बचाकर रखें और अन्य लोगों से भी नशे से बचकर रहने को कहें,अगर हम ऐसा करने में सफल हो पाते है तो हम अपने शहर,राज्य और देश के हित में और बेहतर ढंग से अपना काम कर दायित्व निभा पाएंगे।प्रतियोगिता का पहला मैच आईडीएफसी बैंक और धमतरी वारियर्स के मध्य खेला गया जिसका टॉस युवा नेता आनंद पवार ने करवाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की,इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आईडीएफसी बैंक ने 8 ओवर में 65 रन बनाए,जिसके जवाब में धमतरी वारियर्स मात्र 27 रन ही बना पाई और आईडीएफसी ने ये मैच बड़े अंतर से जीत लिया,दूसरे मैच में धमतरी वारियर्स को एसएसके इलेवन के हाथों हार का सामना करना पड़ा,वहीं तीसरे मैच में एसएसके इलेवन ने आईडीएफसी की टीम को हरा कर स्वयं को इस खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में स्थपित कर लिया है।

