25.44 लाख की लागत से नये बस स्टैण्ड में बन रहा आधुनिक शौचालय
महिला, पुरुष, दिव्यांगो के लिए अब बस स्टैण्ड में होगी शौचालय की सुविधा
सुविधा व सुंदरता से होगा पूर्ण, लगेगा वेस्टन टायलेट, बाहर में होगा एसीपी वर्क
धमतरी। धमतरी शहर के नया बस स्टैण्ड में माह भर बाद आधुनिक शौचालय की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। वैसे यहां पहले से ही शौचालय की सुविधा है, लेकिन वर्तमान में निर्मित शौचालय आधुनिक होगा। इसमें विशेषकर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। नये बस स्टैण्ड में 25.44 लाख की लागत से आधुनिक शौचालय का निर्माण हो रहा है। इसमें 10 टायलेट सीट होगी जिसमें शौचालय व मूत्रालय की सुविधा मिलेगी। जिससे वेस्टर्न टाईप टायलेट भी होगा। इस शौचालय में खास यह होगा कि बस स्टैण्ड जैसे भीड़ वाली जगह पर दिव्यांगो के शौचालय मूत्रालय के लिये अलग सीट बनाया जा रहा है। लगने वाले 10 टायलेट सीट में से 1-1 सीट दिव्यांग महिला-पुरुष के लिए अलग होगा। इससे बस स्टैण्ड पहुंचने वाले दिव्यांगो को प्रसाधन में असुविधा नहीं होगी। इस संबंध में निगम के उपअभियंता लोमस देवांगन ने बताया कि अधोसंरचना मद से उक्त आधुनिक शौचालय का निर्माण हो रहा है। 20 मार्च तक निर्माण पूरा करने के निर्देश ठेकेदार को दिया गया है। कार्य की सत्त मानीटरिंग कर समयावधि के पूर्व ही कार्य पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा। वर्तमान में निर्माणाधीन शौचालय का लेंटर हो चुका है, भवन तैयार है। आगे का कार्य भी तीव्र गति से कराया जायेगा। आधुनिक शौचालय में 10 सीट लगाया जायेगा। भीतर आधुनिक सुविधायें होगा। जबकि बाहर एसीपी वर्क होगा जिससे शौचालय का लुक बेहतर होगा।
बस स्टैण्ड में पहले ही जगह कम उस पर बीचोबीच शौचालय का निर्माण
बस स्टैण्ड में बन रहे शौचालय के संबंध में जब कुछ बस आपरेटरो दुकानदारों, फुटकर फल विक्रेताओं से चर्चा की तो उनका कहना था कि नये बस स्टैण्ड में पहले से ही जगह की किल्लत है। उस पर बीचो बीच शौचालय का निर्माण अव्यवस्था को बढ़ा सकता है। पार्किंग आदि की परेशानी बढ़ेगी। यदि शौचालय में स्वच्छता का सही ख्याल नहीं रखा गया तो अन्य शौचालयो की तरह ही बदबू से परेशान होना पड़ेगा।