नए गुमास्ता लाइसेंस व नवीनीकरण के लिए 14 को सिंधी धर्मशाला में शिविर
धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पूज्य पंचायत सिंधी समाज के सौजन्य से लगाया जाएगा शिविर
धमतरी। धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पूज्य पंचायत सिंधी समाज के सौजन्य से धमतरी जिले के सभी व्यापारियों के लिए विशाल शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में सभी व्यापारियों के लिए अनिवार्य गुमास्ता लाइसेंस के नवीनीकरण एवं नए गुमास्ता लाइसेंस बनाने के लिए गुमास्ता विभाग पूरी टीम सेवा प्रदान करने मौजूद रहेंगे। गुमास्ता और फूड लाइसेंस के लिए नया लाइसेंस बनाने हेतु दुकान की मोबाइल साईज की फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, पास पोर्ट साईज की फोटो, यदि दुकान किराए की है तो इकरारनामा और निगम की है तो वर्तमान टैक्स की रसीद, लाइसेंस के रिनिवल में उक्त सभी दस्तावेज रहेंगे। किंतु यदि लाइसेंस किसी और के नाम से है तो सहमति पत्र और निगम की वर्तमान टैक्स की कॉपी जरुरी होगा। धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स धमतरी के सभी व्यापारियों के हितों का हमेशा ध्यान रखते हुए आगे भी जरूरत के अनुसार कदम उठाया जाएगा । धमतरी के पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष चंदरलाल जसवानी ने सभी व्यापारियों को भरपूर सहयोग करने के साथ साथ इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर का आयोजन 14 फरवरी 2024 दिन बुधवार को सबेरे 10 बजे से आरंभ होना हैं जो की सिंधी धर्मशाला में होगा कार्यक्रम की एक और विस्तृत जानकारी सभी को सोमवार और मंगलवार को भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस शिविर के लिए अधिक जानकारी के लिए कैलाश कुकरेजा , राजा रोहरा, आलोक पाण्डेय, परमोद पांडेय, सुरेश वरल्यानी, कन्हैया कामरानी से संपर्क कर सकते हैं।