Uncategorized
विशेष जनजाति कमार परिवारों का बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड
धमतरी/कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में विशेष जनजाति कमार परिवारों को लाभान्वित करने लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत और आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 10फरवरी को वनांचल नगरी के सुदूर नेटवर्क विहीन कमार बसाहट गीतकारमुड़ के कमार हितग्राहियों को भोथली पंचायत के उपस्वास्थ्य के नजदीक मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की बस व आटो से लाकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया।इस मौके पर सेक्टर सुपरवाइजर सहित स्वास्थ्य अमले के सहयोग से कुल उपस्थित 123 में से 27 का नवीन पंजीयन, 11 का पूर्व से पंजीयन, 6 आधार अपडेट समस्या, 4 ग्राम से बाहर, 19 का या तो आधार नही अथवा राशनकार्ड में नाम नही जुडे होने से पंजीयन नही किया जा सका। इसी तरह 13 मृत, 4 अन्य का कार्ड पंजीयन किया गया है।