विंध्यवासिनी वार्ड मे फुटपाथ, पाथवे निर्माण कार्य का महापौर की उपस्थिति में वरिष्ठजनों द्वारा किया गया भूमिपूजन
धमतरी। विंध्यवासिनी वार्ड मे रामबाग से दानीटोला स्कूल चौक तक एवं विंध्यवासिनी मंदिर से ब्रम्ह चौक तक फुटपाथ, पाथवे निमार्ण कार्य का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर,राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,पार्षद संजय डागौर,दीपक सोनकर,वरिष्ट नागरिक मदन मोहन खंडेलवाल,आकाश गोलछा, सहित वरिष्ट जनों द्वारा सम्पन्न हुआ.भूमि पूजन होने पर वार्ड वासीयों ने महापौर विजय देवांगन एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है। भूमिपूजन के पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते महापौर ने कहा कि फुटपाथ एवं पाथवे निर्माण से लोगों को धुल से राहत मिलेगी साथ ही क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा. आगे कहा कि हमारे नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर से ब्रह्म चौक तक एवं रामबाग से दानीटोला स्कूल चौक तक पाथवे निर्माण का भूमिपूजन किया गया क्षेत्र में धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ विभिन्न स्कूल एवं बाजार होने के कारण बड़ी संख्या में लोगो की आवाजाही रहती है। पाथवे निर्माण होने से वाहनों के कारण होने वाले धूल से लोगो को निजात मिलेगी साथ ही क्षेत्र का सौंदरीकरण भी होगा। इस दौरान तिलक सोनकर,आशुतोष खरे, दिनेश भोजवानी, उदय सिंह राव,भगवान सिंह कुशवाहा, संदीप राव बाबर,पं.जनक महराज,घनश्याम निषाद,नंद किशोर साहू, जनार्दन गौतम,गोविंद प्रजापति,विक्की वाल्मीकि, शिवनारायण,भुनेश प्रजापति,संजय साहू,संजय शर्मा,महेंद्र मीनपाल, मुकेश देवांगन,शिव निर्मलकर,शिव कुंभकार,विजय यादव, मनोज कश्यप,इंजि.लोमश देवांगन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।