उत्कृष्ट बैडमिंटन खेलने के लिए सुकलाल आवड़े और पार्षद हाशमी को भानुप्रतापपुर में मिला सम्मान
धमतरी। खेलों से जुड़े रहने पर शरीर का स्वस्थ रहना लगभग तय रहता है, फिर अच्छी फिटनेस से बढ़ती उम्र को अपने ऊपर हावी होने से रोका जा सकता है। यह बात धमतरी रुद्री रोड सुमीत बाजार के पास रहने वाले धमतरी जनपत पंचायत के रिटायर लेखापाल सुकलाल आवड़े पर फिट बैठती है। बैडमिंटन खेलने का उनका जज्बा ऐसा है कि 75 साल की उम्र में भी बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने से नहीं चूकते। इंडोर स्टेडियम में रोजाना प्रैक्टिस करना तो उनकी दिनचर्या में शामिल है। इस उम्र में भी फुर्ती के साथ बैडमिंटन में जौहर दिखाते देख हर कोई हैरान रह जाता है। यही भानुप्रतापपुर में भी हुआ। दरअसल वहां बीसीसी बैडमिंटन क्लब के तत्वाधान में ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमे सुकलाल आवड़े ने अपने साथी खिलाड़ी जल विभाग अध्यक्ष व पार्षद अवैश हाशमी के साथ भाग लिया। सुकलाल आवड़े एवं पार्षद हाशमी की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया और खेल और शाट पर तालियों की गड़गड़ाहट से गुजता रहा। वही आयोजको ने इनके उत्कृष्ट खेल के लिए मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। सुकलाल आवड़े का कहना है कि कसरत का सबसे अच्छा तरीका खेल है, इससे शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। अगर शरीर स्वस्थ्य है तो यह मायने नहीं रखता की हम किस उम्र के है, जरूरत सिर्फ अपने अंदर खेल के जज्बे को बनाए रहने की होती है। उन्होंने पार्षद हाशमी की सराहना की कि वो अपने व्यस्त समय मे से खेल को बराबर समय देते है। रोजाना इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस के साथ ही भखारा, भानुप्रतापपुर समेत कई स्पर्धा में भाग लिया। क्रिकेट खेलने का भी कोई मौका पार्षद हाशमी नही छोड़ते है और नवागांव वार्ड क्रिकेट में कप्तान रहकर अच्छा प्रदर्शन करते रहे,वहीं नवागांव वार्ड में खेल मैदान बनाने के साथ ही खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का हमेशा प्रयास किया। ऐसे जनप्रतिनिधि होने से निश्चित ही खेलो को बढ़ावा मिलता है। इधर सम्मान के लिए धमतरी के खिलाड़ियों ने सुकलाल आवड़े और पार्षद हाशमी को बधाई दी है।