भाजपा जिला कार्यालय में झंडारोहण कर मनाया गया स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद और अंत्योदय की यात्रा है - रामू रोहरा
दो सांसद शुरू होकर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा – रंजना साहू
सैकड़ो बलिदान और असंख्य उतारचढ़ाव के बाद भी संकल्प की हो रही सिद्धि – अविनाश दुबे
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पार्टी का झंडारोहण एवं मिठाई वितरण कर मनाया गया। उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी जिसके प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई रहे। 1984 में दो सांसदों से अपनी यात्रा शुरू करने वाली भारतीय जनता पार्टी पूर्ववर्ती जनसंघ से प्रेरणा लेते हुए अखंड भारत एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं अंत्योदय की विचारधारा को संकल्प के रूप में लेकर अपनी यात्रा निरंतर जारी रखा। पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि 1984 ने हम दो सांसद वाली पार्टी हुआ करते थे और आज कार्यकर्ताओं की कड़ी परिश्रम से हम 303 सांसदों के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। विश्व के सबसे ज्यादा स्वीकार्य विचारधारा हमारी है हमने अपने संकल्पो को सिद्धि तक पहुचाया है। जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने बताया कि पिछले 70 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने सैकड़ो बलिदान दिया अखंड भारत के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों ने प्राणों की आहुति दे दी। शहर मण्डल अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर महेंद्र पंडित कविंद्र जैन राजीव पांडेय विजय मोटवानी,राजू चंद्रकार राजेंद्र लुंकड़, डिपेंद्र साहू, निलेश लूनिया, अखिलेश सोनकर, रेशमा शेख, धनीराम सोनकर, दीपक गजेंद्र, सुशीला तिवारी, मिथलेश सिन्हा, अमित अग्रवाल, चंद्रकला पटेल, रितिका यादव, कैलाश सोनकर, कीर्तन मीनपाल, चिराग आथा युवराज मरकाम राम सोनी गोपाल साहू ओमेश यादव उपस्थित थे।