रामनवमी पर मंदिरों में होगी विशेष पूजा, आज शाम निकाली जाएगी भव्य बाइक रैली
धमतरी। रामनवमी पर मंदिरो में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। सालो की प्रतिक्षा एवं संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने से भक्तों में खासा उत्साह है। इस बार यह पर्व 17 अप्रैल को मनाया जाएगा। ज्योतिषो की माने तो रामनवमी चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवी तिथि को मनाया जाता है। इस बार पर्व में पूरे दिन रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। रामनवमी आयोजन समिति द्वारा आज शाम बनियापारा स्थित सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर से भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी।
जो शहर भ्रमण कर उक्त मंदिर में ही संपन्न होगी। इतवारी बाजार स्थित किले रामंदिर में भी रामनवमी पर्व के तहत राम जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत सुबह 7 बजे भगवान राम का अभिषेक, पूजन एवं श्रृंगार होगा। 10 बजे रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ के बाद भक्तिमय हनुमान चालीसा पाठ होगा। दोपहर 12 बजे महाआरती उपरांत प्रसादी वितरण किया जाएगा। शाम को भी महाआरती सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। इसी तरह किले के हनुमान मंदिर, लालबगीचा के राम मंदिर सहित अन्य जगहो के मंदिरो में भी राम जन्म उत्सव धूमधाम से मना रामनवमी पर्व की खुशियां बांटी जाएगी।