Uncategorized
ट्रेक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत,सिहावा चौक के पास हुआ हादसा
सिहावा चौक के पास एक सड़क हादसा जिसमे बाइक सवार की मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश साहू निवासी दुलारी नगर रुद्री का रहने वाला है वरदान राइस मिल अर्जुनी में काम करता है सामान लेने धमतरी आया था.ट्रेक्टर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस शिवा प्रधान कमल साहू द्वारा बठेना अस्पताल लाया गया.