Uncategorized
परसतराई के ग्रामीणों ने कलेक्टर सहित जिले के अधिकारियों के साथ किया रात्रि भोज
धमतरी- फसल चक्र परिवर्तन, जैविक खेती एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने पर विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत परसतराई को जिला प्रषासन द्वारा बीते दिन सम्मानित किया गया। ग्रामीणों की इस सराहनीय कार्य को स्मृति पटल पर सदैव अंकित रखने के लिए परसतराईवासियों ने कलेक्टर नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय सहित जिला प्रषासन के साथ रात्रि भोज किया। इस मौके पर अधिकारियों ने अपने हाथों से ग्रामीणों को भोजन परोसा।