सार्थक स्कूल में पेड़ों की लंबी आयु की कामना के साथ मनाया गया वृक्ष प्रेम दिवस
सार्थक स्कूल के सदस्यों एवं धमतरी के नागरिक गणों द्वारा विगत कुछ वर्षों से नेहरू स्कूल परिसर में, पौधे लगाए गए थे, वे पौधे अब छोटे बड़े पेड़ बन गए हैं।
पौधे लगाने वाले गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल,
जे.आर.सोनवानी, डिकेश सोनवानी, डिगेश शर्मा, जगदीश देवांगन, स्नेहा राठौड़,सरिता दोशी ने सार्थक स्कूल आकर अपने लगाए हुए पौधों की वृद्धि देखी और प्रसन्नता जाहिर की और पेड़ों में पानी देकर , अपना स्नेह व्यक्त किया और उनकी लंबी आयु की कामना की।वृक्ष प्रेम दिवस के अवसर पर स्कूल के प्रशिक्षक गीतांजलि गुप्ता ,स्वीटी सोनी एवं मुकेश चौधरी ने विशेष बच्चों, हर्षिता गजेंद्र,करण खालसा,पंकज वाधवानी, ईशु बनपेला, विनीत बघेल, वत्सला साहू, पतरस , गगन नागवानी, ऋतु साहू को बहुत रोचक तरीके से वृक्षों से प्रेम करने की वजह समझाई और पौधारोपण करना सिखाया। बच्चों ने पौधा लगाना सीखने में बहुत रुचि दिखाई। नेहरू प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक नोमेश चौधरी ने बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया सुनैना गोड़े, हेमंत सिन्हा,सकीना बाघमारे, हेमंती विश्वकर्मा, सुमित नागवानी भी ने भी इस अवसर पर सहयोग किया।