वीर सपूत शहीद हेमू कालाणी का मनाया गया शहादत दिवस
शहीद हेमू कालाणी के शहादत को देश रखेगा आजीवन याद-चंदू जसवानी
धमतरी भारत माता के वीर सपूत शहीद हेमू कालाणी की शहादत दिवस मां कालिका मंदिर चौक में मनाया गया देश के गौरव हेमू कालाणी के बारे में बताते हुए सिंधी समाज अध्यक्ष चंदू जसवानी ने कहा आज कालिका मंदिर चौक के समस्त व्यापारियों एवं वार्ड वासियों ने मिल जुलकर शहादत दिवस मनाया गया. शहीद हेमू कालाणी बचपन से ही भगत सिंह को अपना आइडल मानते थे उनके अंदर देश के लिए मर मिटने का जो जज्बा था उसको हम सभी सलाम करते है देश उनकी शहादत को आजीवन याद रखेगा आगे भी चल कर सब मिलजुलकर इस चौक को आदर्श चौक स्थापित कर हर कार्यक्रम किया जाएगा.दिलीप पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा की धन्य है वो मां बाप जिन्होंने ऐसे वीर को जन्म दिया हम खुश नसीब है जो हेमू कालाणी जैसे वीर सपूत इस देश की धरती पर जन्म लिया. अंग्रेजो से लोहा लेना और हस्ते हस्ते फांसी में चढ़ना उनकी महानता का बखान करती है. प्रह्लाद पटेल ने कहा की देश में अंग्रेजो से लोहा लेते हुए उनके हथियार से भरी ट्रेन को पटरी से उतारने का कार्य देश हित में कर रहे थे दुर्भाग्य वश अंग्रेजो के हत्थे चढ़ गए और उन्हें फासी सजा सुनाई गई साथ शर्त रखी गई अगर आप अपने साथियों का नाम बता देंगे तो आप की सजा माफ की जाएगी पर शहीद हेमू कालाणी ने हस्ते हस्ते फांसी की सजा कबुल की और फांसी फंदे को चूम शहीद हो गए. गौतम वाधवानी ने कहा जब उनका शहादत हुआ तो पंडित जवाहर लाल नेहरू शोक परिवार से मिलने गए बाद में 1983 तात्कालिक प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी ने उनके नाम की डाक घर टिकिट निकाली 2003में अटलबिहारी वाजपई की सरकार ने लोकसभा सांसद में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया आज देश प्रत्येक जिले में इनके नाम से वार्ड गली स्कूल चौक चौराहे में नाम और मूर्ति को स्थापित कर इनकी शहादत को याद किया जाता है संतोष तेजवानी ने शहादत दिवस में दो मिनट की श्रद्धांजलि अर्पित कर आए समस्त व्यापारियों एवं वार्डवासीय का आभार व्यक्त करते हुए प्रसादी वितरण का कार्य प्रारंभ करवाया जिसमे मुख्य रूप से अशोक वाधवानी जसवानी विधामल सुंदरानी एस डी नानकानी संतोष तेजवानी गोवर्धन चावला दिलीप साधवानी दिलीप पटेल प्रहलाद पटेल गजेंद्र मिनपाल अकाश नाग अर्जुन जसवानी गौतम वाधवानी रवि मुंजवानी शंकर मखीजा अनिल लेडवानी दिनेश सचदेव सुनील जेठवानी इंदर वाधवानी सन्नी मुलवानी अनिल लखवानी विनोद आडवाणी दिनेश जसूजा नरेश वाधवानी गोपाल वाधवानी राजा वाधवानी अशोक दुमबानी दिलीप साधवानी सतीश मुंजवानी नंदू जसवानी तनिष्क वाधवानी अशोक साहू सहित वार्ड वासी मां कालिका मंदिर चौक व्यापारी गण उपस्थित रहे.