दिव्यांगो के लिए विशेष सुविधाओं के साथ बस स्टैण्ड में यात्रियों को मिलेगी आधुनिक शौचालय की सुविधा
25.44 लाख की लागत से बनाया जा रहा है 10 सीट वाला आधुनिक शौचालय
निर्माण कार्य लगभग पूर्ण दिव्यांंग महिला, पुरुषो के लिए होगा अलग एक-एक सीट
धमतरी । शहर के बस स्टैण्ड में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। नगर निगम द्वारा अधोसंरचना मद से लाखों की लागत से एक आधुनिक सुविधा युक्त शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। खास बात यह है कि उक्त शौचालय में दिव्यांगों के लिए अलग सीट की व्यवस्था की गई है। बता दे कि नगर निगम द्वारा अधोसंरचना मद से 25.44 लाख की लागत से नया बस स्टैण्ड में आधुनिक शौचालय बनवाया जा रहा है। शौचालय का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही इसका विधिवत शुभारंभ कर आम जनता को इसे समर्पित किया जायेगा। उक्त शौचालय में 10 टायलेट सीट है। जिसमें वेस्टर्न टायलेट भी होगा।
ज्ञात हो कि कुछ ऐसे लोग भी होते है जिन्हें देशी टायलेट में बैठने में दिक्कत होती है। ऐसे में वेस्टर्न टायलेट से उन्हें सुविधा होगी। वहीं 1-1 टायलेट सीट महिला पुरुष दिव्यांगों के लिए होगा। इससे दिव्यांगो को सार्वजनिक शौचालयो में होनी वाली परेशानियां नहंी होगी। उनके सुविधा का विशेष ख्याल आधुनिक टायलेट में रखा जायेगा। शौचालय बस स्टैण्ड में बीचोबीच बनाया गया है इससे अन्य शहरों के यात्रियों को भी इसे ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। शौचालय का भवन पूरी तरह तैयार हो गया है। भवन में एसीपी वर्क होगा, कार्य जारी है। सुंदरता और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जायेगा.
सफर करने वाले हजारों यात्रियों को होगी सुविधा
ज्ञात हो कि नया बस स्टैण्ड में रोजाना 250-300 बसों का संचालन होता है। जिनमें हजारों यात्री रोजाना सफर करते है। धमतरी नया बस स्टैण्ड से रायपुर, बस्तर, दुर्ग, भिलाई, गरियाबंद, राजनांदगांव, बालोद, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नगरी सिहावा आदि स्थानों के लिए बसों का संचालन होता है। सफर करने वाले यात्रियों में कई दिव्यांग, बुजुर्ग व सेहत से पीडि़त यात्री भी होते है। जिन्हें देशी टायलेट उपयोग करने में काफी असुविधा होती है। उनके लिए यह आधुनिक टायलेट सुविधायुक्त होगा। वहीं दिव्यांगो के लिए अब तक सार्वजनिक शौचालय में विशेष सुविधा नहीं थी जो अब आधुनिक शौचालय के माध्यम से मिलने वाली बस स्टैण्ड में पुराना शौचालय कोने में है न ही अलग से शौचालय, मूत्रालय का कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है। ऐसे में कई यात्रियों को बस रुकने पर सीमित समय के दौरान टायलेट बाथरुम निपटाना पड़े तो शौचालय खोजने में ही काफी भागदौड़ हो जाती है। लेकिन नया आधुनिक शौचालय बीचोबीच बन रहा है। जिससे उक्त समस्या नहीं होगी।