मृत्यु भोज में सब्जी नही मिलने पर युवकों ने की मारपीट
40 लीट अवैध कच्ची महुआ शराब व 96 पौव्वा देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
धमतरी। कुरुद थानान्तर्गत खिलावन राम प्रजापति ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि राजेन्द्र प्रजापति, प्रमित प्रजापति व एक अन्य युवक द्वारा ग्राम बारना पटेल समाज भवन में मृत्यु में खाना खाने के दौरान सब्जी की मांग की गई। सब्जी खत्म होने की जानकारी देने पर आरोपियों ने गाली गलौच करना शुरु कर दिया इसे मना करने पर प्रार्थी को आरोपियों ने हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत तुलाराम साहू ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि समारु नागरची व अन्य लोगो द्वारा अपने मोटर सायकल से घर जाने के दौरान मॉडल स्कूल सोरिद के पास रोककर भांजी का एक्सीडेंट करने की बात कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए लकड़ी, डंडे से मारपीट किया। कोतवाली अन्तर्गत ही संतवतिन देवनाथ ने धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि आरोपी तुलाराम साहू ने उसकी बेटी मॉडम स्कूल सोरिद के पास खड़ी थी जिसे पीछे से मोटर सायकल चलाकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे उसे चोट आई है।
सिहावा थानान्तर्गत अर्जुन सिंह महिलांगे ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कराया है कि वह अपने घर के सामने परिवार के साथ बैठा था उसी समय आरोपी रविराम महिलांगे द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। मगरलोड थानान्तर्गत राजाडेरा जामपानी नाला के पास गोपाल ध्रुव 42 वर्ष को अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब विक्रय हेतु रखा मिला। आरोपी के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 10 हजार जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार भखारा पुलिस द्वारा सेमरा मोड पेट्रोल पंप के पास अजय साहू, भुवन लाल साहू को अवैध रुप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 96 पौव्वा देशी मशाला शराब कीमती 10560 रुपये व एक नग मोटर सायकल कीमती 30 हजार को जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) 59 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।