शहरवासी बारिश के बाद धूल से हैं परेशान पार्षद ने की सड़कों की सफाई की मांग
राहगीरों,दुकानदारों, नागरिकों को रोगों से बचाने ,निगम करे त्वरित राजमार्ग को धुलमुक्त-:प्राची सोनी
*धमतरी -: शहर के मध्य से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों धूल से सना पड़ा है गाड़ियों के चलने के बाद उड़ने वाली धूल राहगीरों के लिए अस्थमा जैसे स्वास की बीमारी पैदा करना का प्रमुख कारण बन रहे हैं सड़कों पर चलने वाले आम जनता काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहे हैं रोड के आजू-बाजू के दुकानदार भी ऐसी परिस्थिति में व्यवसाय करने में काफी कठिनाई है महसूस कर रहे हैं धूल मुक्त करने के लिए सड़कों की सफाई आवश्यक है लेकिन नगर निगम हमेशा की तरह कर्मचारियों की कमी का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लेता है शहर का राष्ट्रीय राजमार्ग का मुख्य भाग मोटर स्टैंड वार्ड में होने से वहां की पार्षद श्रीमती प्राची सोनी नगर निगम को निरंतर सड़कों की नियमित सफाई करते हुए धूल से आम नागरिकों को बचाने की निगम में गुहार लगा रही है श्रीमती सोनी ने कहा है कि उन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही धूल इन दिनों शहर के आम नागरिकों राहगीरों तथा दुकानदारों के लिए बहुत बड़ा परेशानी का कारण बन गया नगर निगम त्वरित रूप से ध्यान देते हुए इससे निजात दिलाने के लिए आवश्यक कार्य करें उन्होंने विशेष अभियान सड़कों की सफाई हेतु वृहद रूप से चलाने की मांग नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधियों से की है श्रीमती सोनी ने आगे कहा है कि वह इस मांग को लेकर कल सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में भी शहर वासियों की बात रखेंगे।