Uncategorized

निगम क्षेत्र के प्रमुख मांगों को पूर्ण कराने आनंद पवार ने मंत्री शिव डहरिया को सौंपा ज्ञापन

एग्रोमाल, हाईटेक बस स्टैण्ड, गोकुलनगर, सड़क चौड़ीकरण, पुल निर्माण सहित अन्य मांगो रखा नगरीय निकाय मंत्री के समक्ष

धमतरी। युवा कांग्रेस नेता आनंद पवार ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया को ज्ञापन सौंपकर शहर विकास के मांगो से अवगत कराते हुए उन्हें पूरा करने की मांग की। श्री पवार ने मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुरानी मंडी में घोषित एग्रो मॉल निर्माण में नगर निगम द्वारा की गई आपत्ति को मंडी बोर्ड ने न्यायलय में जीत लिया है, उसके बाद भी निगम से अभी तक अनापत्ति नही मिलने के कारण मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल खटाई में पड़ी है,जिसे तत्काल किसान हित में प्रारंभ किया जाए। प्रस्तावित गोकुल नगर के लिये डेयरी संचालकों को दस रुपये वर्ग फिट में जमीन का आवंटन करें। आधुनिक बस स्टैंड निर्माण, गोलबाजार और रामबाग सब्जी मार्केट को व्यवस्थित कर सुविधा युक्त बनाए, कर्मचारी भवन के पीछे पार्किंग बनाकर उच्च ट्रैफिक दाब से राहत प्रदान कर अतिक्रमण से भी बचाएं। पी.डी. नाले की ऊचांई बढ़ाकर बरसात में भरने वाले पानी से मुक्ति दिलाएं। मुजगहन के आगे वाटर हार्वेस्टिंग कर सुंदर सा तालाब एवं स्विमिंग पूल का निर्माण। रायपुर दुर्ग सिहावा जगदलपुर से जोडऩे वाली प्रवेश द्वार के नगर की सभी प्रमुख सड़को का चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण कर समुचित रोशनी का प्रबंध। महिमा सागर वार्ड स्थित मेमेसागर तालाब सौन्दर्य करण हेतु 50 लाख प्रदान करने की मांग रखी।

रमन सरकार के दौरान विकास के नाम पर सार्वजनिक मंच से होते रही सौदेबाजी


आनंद पवार ने कहा कि धमतरी नगर निगम में (पूर्व में नगर पालिका से लेकर) लगभग 135 वर्षो के बाद कांग्रेस के महापौर पहली बार निर्वाचित हुए है। पिछली रमन सरकार के मुखिया लगातार 15 वर्षो तक धमतरी वासियों के साथ सीटो और तोल मोल की राजनीति कर सार्वजनिक मंचों से सौदेबाजी कर भावनात्मक रूप से वोट मांग कर चुनाव के बाद धमतरी की विकास की बातों से कन्नी काटते रहे। उक्त कारणों के आधार पर भाजपा के प्रति नाराजगी और भूपेश बघेल सरकार के प्रति विश्वास के चलते ही नगर निगम धमतरी में पहली बार कांग्रेस के लिए जनता के विश्वास जताकर विकास का सपना संजोया। जनविश्वास के प्रति कृतज्ञता स्वरूप निम्न कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर धमतरी को भी अन्य निकाय की तरह विकास के दौड़ में अग्रणी कर सरकार का आदर्श छाप प्रस्तुत करें।
————————-

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!