महाप्रभु के स्नान के साथ शुरु हुआ रथयात्रा महोत्सव
2 से 5 जुलाई तक होगा काढ़ा वितरण, 6 को प्राण प्रतिष्ठा, 7 को निकाली जाएगी भव्य रथयात्रा
धमतरी। रथयात्रा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ आज से महाप्रभु के महास्नान के साथ हुआ। इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ मठमंदिर चौक स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में विविध कार्यक्रम भी आयोजित हुए। श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा रथयात्रा पर्व को महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इसका विधिवत शुभारंभ आज जगदीश मंदिर में स्थित महाप्रभु जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं भैय्या बलभद्र के महास्नान के साथ हुआ।
महास्नान के दौरान आयोजित विशेष पूजा में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। 2 जुलाई से महाप्रभु को औषिधीयुक्त काढ़ा दी जाएगी। 5 जुलाई तक भक्तों को भी काढ़ा वितरण किया जाएगा। 6 जुलाई को हवन पूजन के साथ महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा का पुन: प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।
7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा, महाआरती के बाद भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। इस बीच सैकड़ो क्विंटल विशेष भोग गजामूंग का प्रसादी वितरण किया जाएगा। रथयात्रा जगदीश मंदिर से शुरु होगी। जो मुख्यमार्ग से हुए विंध्यवासिनी मंदिर के बाजू जनकपुर में संपन्न होगी। ऐतिहासिक रथयात्रा में हजारो भक्त शामिल होकर अपनी आस्था प्रकट करेंगें। 19 जूलाई को महाप्रभु अपने ननिहाल से जगदीश मंदिर में घर वापसी होगी। महोत्सव की तैयारी समिति के सदस्यों द्वारा पूर्ण कर ली गई है।