विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष का सम्मान
विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल के जिला कार्य अध्यक्ष दीपक सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष गौरव जैन एवं गोपाल साहू द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस से भेंट मुलाकात की गई, एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया ।जिले में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने हेतु और समाज को मानवीय मूल्यों को समझाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई।दीपक सिंह ठाकुर ने उनसे आग्रह किया कि वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए हमें समाज से दूरी बना चुके बच्चों को जो नशे के आदी हो चुके हैं उन्हें पुनः शालाओं की ओर भेजने की आवश्यकता को बताया एवं जिले में एक सर्व सुविधायुक्त शासकीय नशामुक्ति केंद्र खुलवाने हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु कहा गया।गौरव जैन एवं गोपाल साहू ने बैस जी को सदैव रचनात्मक कार्यों में अग्रसर होने के लिए साधुवाद किया।