चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन
धमतरी । छत्तीसगढ़ी स्वर्णकार समाज धमतरी ने मंगलवार 23 जुलाई को स्थानीय कोष्टापारा सामाजिक भवन में 5 से 15 वर्षों के बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें समाज के बच्चों ने अपने चित्रकला का प्रदर्शन किया।
कल मंगलवार को स्वर्णकार समाज ने स्थानीय कोष्टापारा सामाजिक भवन में पर्यावरण को लेकर एक आकर्षक चित्रकला का आयोजन किया था। जिसमें कई बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को समाज द्वारा पुरूस्कृत भी किया गया। जिनमें कु. रिद्धी सोनी, कु.नंदनी सोनी, कु. आराध्या सोनी, आयुष सोनी, समृद्धि सोनी, अक्षय कुमार सोनी, कु. रोहिणी सोनी, डोमेश कुमार सोनी, कु.भव्या सोनी, कु. आशी सोनी थे। सभी बच्चों को भरत सोनी पूर्व अध्यक्ष, नंदकिशोर सोनी अध्यक्ष, विरेन्द्र सोनी उपाध्यक्ष, घनाराम सोनी सचिव,डॉ. राकेश सोनी सचिव (कार्यक्रम आयोजक) कमलेश सोनी, राजू शिरोमणी सोनी, बालकिशन सोनी भवन प्रभारी, छबिन्द्र सोनी, घनश्याम सोनी एवं डॉली सोनी द्वारा पुरूस्कृत किया गया।