रक्षा बंधन के अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू को क्षेत्र के बहने उनके कलाई बांधते नजर आये – रक्षासूत्र
धमतरी विधायक ओंकार साहू को क्षेत्र की बहनों ने रक्षाबंधन पर दोपहर 1:30 के बाद भद्रा समाप्त होते ही बहने श्रीफल व थाली सजाकर विधायक जी को राखी बांधने पहुचे | क्षेत्र की बहने आरती कर व तिलक लगाकर विधायक जी के कलाई में रक्षासूत्र बांधकर मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिए | धमतरी विधायक ने क्षेत्र की भाई – बहनों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा की अक्सर रक्षाबंधन जो है बहन की रक्षा के लिए भाई को बांधा जाता है मगर कभी-कभी जीवन में ऐसा क्षन आता है की बहन भी भाई की रक्षा करती है और जीवन में उन्हें कई प्रकार की समस्याओं से बचाती हैं और जीवन में आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन भी करती है | धमतरी विधायक ने कहा कि मै क्षेत्र के सभी बहनो के भाई होने के कर्तव्य को निर्वहन हमेशा करता रहूंगा और क्षेत्र के सभी बहनो की रक्षा भाई का सबसे बड़ा कर्तव्य है अपनी बहनो की रक्षा और उन्हे किसी भी प्रकार के समस्याओ से बचता रहूँगा | साथ में अपनी बहनो का सम्मान और उसकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए बहनों की शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए भी विशेष ध्यान रखूंगा ताकि हमारी बहने पढ़ लिखकर अपने जीवन के मूल्यों को समझे व अच्छे प्रशासनिक पदों पर पहुंचे | मैं अपने धमतरी क्षेत्र की बहनों से आशा करता हूं कि आप सभी बहने अपने सुख और दुःख का साझा अपना भाई समझकर मुझसे जरूर करते रहेंगे | राखी बंधने ग्राम डोड़की, कुर्रा व अन्य गांव कि बहने श्रीमति हितेश्वरी सिन्हा,रुखमनी सिन्हा, रामबती सिन्हा, खेमेश्वरी सिन्हा, भुनेश्वरी सिन्हा, मालती सिन्हा, डिकेश्वरी सिन्हा, अंजनी सिन्हा, मोनिका सिन्हा, ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय की बहने व क्षेत्र की बहने रक्षासूत्र बांधने बड़ी संख्या में विधायक के गृह ग्राम आमदी निवास पहुंचे | इस बार की राखी में सभी बहने अपने भाई को राखी बांधने के लिए उत्साह के साथ भद्रा समाप्त होने का इंतजार करते बड़ी संख्या में दिखे |