भारत स्काउट्स व गाइड्स परिषद की हुई बैठक
धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी द्वारा टीआर जगदल्ले डीईओ एवं जिला आयुक्त के निर्देशन, चेतन हिंदुजा जिला मुख्य आयुक्त के मार्गदर्शन, गणेश साहू जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता तथा डीके साहू जिला सचिव के नेतृत्व में कार्यकारिणी एवं परिषद की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिला मुख्य आयुक्त के मार्गदर्शन में कार्यकारिणी के महत्वपूर्ण पदों पर मनोनयन किया गया। संयुक्त जिला सचिव के रूप में हीना भेंसले तथा सहसचिव के रूप में टिकेश्वर प्रसाद पांडेय की नियुक्ति किया गया। डीईओ ने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन का दूसरा नाम होता है। सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी परिषद के सदस्य आपसी सहयोग से बच्चों के हित में कार्य करेंगे। चेतन हिंदुजा जिला मुख्य आयुक्त ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की यह संस्था पूर्ण रूप से नि:स्वार्थ सेवा भाव से समाज की विभिन्न आयामों, कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को वास्तविक रूप से धरातल पर अवसर प्रदान करता है। जिससे वह एक सच्चे सामाजिक नागरिक के रूप में अपने निर्माण के साथ-साथ दूसरों की सहायता करने में अपने आप को सक्षम पाता है।
गणेश प्रसाद साहू जिला अध्यक्ष ने कहा प्रत्येक स्काउटिंग से हमें सदैव कुछ ना कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है। स्काउटिंग हमें मितव्ययी होना, प्रकृति प्रेमी होना, शासकीय संपत्ति की रक्षा करने में सहायक होना सिखाता है। गजानंद साहू उपाध्यक्ष ने कहा कि स्काउटिंग का एकमात्र ध्येय है सुनागरिक तैयार कर समाज को मजबूती प्रदान करना। हीरेंद्र साहू आजीवन सदस्य प्रतिनिधि ने ने भी अपनी बात रखी। बैठक का संचालन जिला सचिव धर्मेंद्र साहू तथा आभार लक्ष्मण राव मगर ने किया। बैठक में एलआर चौधरी सहायक संचालक, वनिता मगर, यशोदा सोनकर, गजानंद साहू, कृष्णा साहू, जितेन्द्र साहू, परमेश्वर साहू, सोमन साहू, पारख दास मानिकपुरी, हिरेंद साहू आजीवन सदस्य प्रतिनिधि डीओसी स्काउट नेमलाल गंगेले, डीओसी गाइड मंजूषा साहू, मनीष ध्रुव बीईओ मगरलोड, अमित तिवारी बीईओ धमतरी, वरिष्ठ स्काउटर भारत लाल साहू, हनुमान सिंह वर्मा जीवनलाल साहू, टीकेश्वर प्रसाद पांडेय, मानसिंह कपूर, सोहन साहू, दौलत कुमार देवांगन, योगेंद्र साहू, गणेश्वर साहू, दुवेंद्र मांडवी, नीलकमल साहू, गाइडर शशि बंसोर, रजनी जगताप, ललिता पटेल, उर्मिला ध्रुव, रीना सोनी, हिना भेसले उपस्थिति रहे।