Uncategorized
राजीव भवन में विधायक ओंकार साहू का मनाया गया जन्मदिन
धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू के जन्मदिन पर अनेक लोगों ने बधाई दी। रूद्री स्थित उनके निवास में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मरार पटेल समाज के लोगों ने सब्जी उत्पादन के मूल व्यवसाय व संस्कृति से विधायक को अवगत कराते हुए उन्हें टोकरी में सब्जिया भेट की। राजीव भवन धमतरी में भी जन्मदिन मनाया गया जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। तत्पश्चात एग्जैक्ट फाउंडेशन रुद्री में मुख बाधिर व दिव्यांग बच्चों द्वारा विधायक को जन्मदिवस पर बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला अध्यक्ष लालवानी, धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, एनएसयुआई, युवा कांग्रेस, सरपंच व बड़ी में संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।