जीवन में सदैव दूसरों का कल्याण करें -आनंद कृष्ण ठाकुर
रायपुर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा जारी
धमतरी। रायपुर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। वृंदावन धाम से पहुंचे भागवताचार्य आनंद कृष्ण ठाकुर ने वामन अवतार की कथा सुनाते हुए कहा कि जीवन में सदैव दूसरों का कल्याण करें। जीवन में कभी घमंड नहीं करना चाहिए। इससे हम पतन के मार्ग पर अग्रसर होते हैं। कथा प्रसंग के माध्यम से उन्होंने बताया कि वामन देव ने छोटी उम्र में ही दैत्यराज बलि को पराजित कर दिया था। बलि अहंकारी था, उसे लगता था कि वह सबसे बड़ा दानी है। विष्णु जी वामन देव के रूप में उसके पास पहुंचे और दान में तीन पग धरती मांगी। तीसरे पग के लिए जगह नहीं होने पर अहंकारी राजा का घमंड टूट गया। जीवन में अहंकार हमे पतन के मार्ग पर ले जाता है, इसलिए अहंकार न करें।
भगवान ने रामचरितमानस में कहा है कि जब कभी धर्म की हानि होती है तब प्रभु सज्जनों की भलाई के एवं दुष्टों के संहार के लिए अवतार लेते हैं। सूर्यवंश में महाराज रघु जैसे श्रेष्ठ राजा हुए। आज भी रामचरितमानस में यह चौपाई उल्लेखनीय है। रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई। उन्हीं के वंश में आगे चल महाराज दशरथ हुए जिन्होंने 105 इंद्रियों को जीता एवं धर्म की धुरी को धारण किए, जिसके फलस्वरूप रामोविग्रह धर्म के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का धरा धाम पर आगमन हुआ। अधर्मियों का नाश करके धर्म की ध्वजा को फहराया। अन्याय का नाश करके न्याय का शासन प्रारंभ करवाया। उन्होंने वामन अवतार, मोहिनी चरित्र व रामकथा सुनाई। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कथा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक जारी है। कथा का समापन 14 सितंबर को हवन यज्ञ एवं पूर्णाहुति के साथ होगा।