मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी में गोल्ड मेडल लेकर विभु शर्मा ने किया राज्य व शहर को गौरवान्वित, पूर्व निगम सभापति ने किया सम्मान
माता-पिता, गुरु के आशीर्वाद के साथ कठोर परिश्रम से निश्चित है सफलता-: विभु शर्मा
धमतरी। रक्षा मंत्रालय द्वारा उन्नत प्रौद्योगिकी में नई-नई टेक्नोलॉजी पर कार्य करने हेतु विशेष रूप परीक्षा ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स (प्रौद्योगिकी निष्णांत ) आयोजित की गई थी जिसमें शहर के होनहार छात्र विभु शर्मा ने गोल्ड मेडल हासिल करते हुए शहर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते हुए बी.टेक. की डिग्री लेकर गौरन्वित किया है जिसका सम्मान करने हेतु उनके गृह निवास रुद्री रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पहुंच कर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा द्वारा सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी। राजेन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया कि कि शहर ने समय-समय पर अनेक प्रतिभावान छात्र विभिन्न क्षेत्रों में दिए हैं इसी कड़ी में विभु शर्मा रक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए जो स्थान स्थापित किया है वह हम सबके लिए गौरवशाली क्षण का निर्माण करते हुए अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। गौरतलब है कि विभु शर्मा बोनसाई वृक्षारोपण के विशेषज्ञ के रूप में ख्याति प्राप्त शिक्षक डॉ प्रदीप शर्मा तथा डॉ. उमा शर्मा के सुपुत्र हैं तथा वह शुरू से ही मेधावी छात्र के रूप में शहर में अपनी पहचान बनाने के पश्चात रायपुर तथा पूणे में उच्च शिक्षा प्राप्त की पुणे में अध्ययन के दरमियान उनके लोकल गार्जियन के रूप में क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा ख्याति नाम व्यक्तित्व स्वर्गीय पंडरी राव कृदंत जी के सुपुत्र शिवाजी राव कृदत ने सहभागिता प्रदान की । एक अनौपचारिक चर्चा में विभु शर्मा ने बताया कि कोई भी कार्य कठिन नहीं होता बल्कि दृढ़ निश्चय तथा आत्मविश्वास के साथ ही माता-पिता वह गुरु के आशीर्वाद से कठोर मेहनत करने पर सफलता निश्चित ही प्राप्त हो जाती है वह रक्षा के क्षेत्र में गोल्ड मेडल लेकर अभिभूत हैं तथा आने वाले समय में इसी संस्थान के द्वारा राष्ट्र को अपनी सेवाएं समर्पित करेंगे।