श्री जिनचन्द्र सुरी जी के 411वीं स्वर्गारोहण महोत्सव के समापन पर निकली पालकी यात्रा
84 गच्छ की स्थापना करने वाले दादा गुरुदेव का हम सभी पर परम उपकार है - विशुद्ध सागर जी म.सा.
धमतरी। परम पूज्य विशुद्ध सागर जी म.सा. ने अपने प्रवचन में कहा कि चौथे दादा अकबर प्रतिबोधक 1008 श्री जिनचन्द्र सूरी जी महाराज साहेब की 411वीं स्वर्गारोहण महोत्सव के अवसर पर 11 दिवसीय गुरु इकतीसा का जाप श्री आदिश्वर जिनालय में रखा गया था जिसका आज समापन है। आज दादा गुरुदेव की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। यह पालकी यात्रा प्रात: 09 बजे श्री पाश्र्वनाथ जिनालय से श्री आदिश्वर जिनालय तक निकाली गई। उसके बाद दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा श्री आदिश्वर जिनालय में प्रात: 10 बजे हुई। तथा रात्रि में प्रभु भक्ति का आयोजन श्री आदिश्वर जिनालय में रहेगा। प्रभु भक्ति हेतु परम गुरुभक्त भाई मोहित बोथरा अजीमगंज (कोलकाता) से पधारे हुए है। दादा गुरुदेव श्री जिनचंद्र सूरी जी का हम पर बहुत उपकार है। दादा गुरुदेव की कृपा से ही हम जन से जैन बने है। 84 गच्छ की स्थापना करने वाले ऐसे दादा गुरुदेव का हम सभी पर परम उपकार है। आज का दिन ऐसे परम उपकारी के उपकार को याद करने का है।
दादा गुरुदेव के एक शिष्य ने किसी के पूछने पर एक बार भूलवश अम्मावस के दिन पूनम होना बता दिया। उसके बाद वह शिष्य अपनी गलती को जानकर दादा गुरुदेव को पूरी बात बता देते है। फिर दादा गुरुदेव अपने ज्ञान से पूरी घटना को समझकर एक श्रावक से चांदी की थाली मंगाकर उसे आसमान में फेंकते हैं जिससे आसमान में चारो ओर पूनम जैसा प्रकाश छा जाता है। उसी समय उस शिष्य की बात को झूठा साबित करने बादशाह नगर के चारो ओर अमावस है या पूनम यह देखने के लिए अपने सैनिक भेजते हैं। बादशाह के सैनिक चारों दिशाओं में बारह बारह कोष तक जाकर देखते है तो सभी को पूनम का चांद ही दिखाई देता है। सभी सैनिक आकार बादशाह को यह जानकारी देते हैं। तब वह बादशाह दादा गुरुदेव से प्रभावित होकर उनका भक्त बन जाता है। ऐसे भक्तो के तारणहार दादा जिनचंद्र सुरी जी भट्टारक अर्थात भक्तो के कष्ट को दूर करने वाले है। जो व्यक्ति श्रद्धा से आपकी शरण में आता है उसकी हर इच्छा जरूर पूरी होती है। ऐसे परम उपकारी दादा गुरुदेव की कृपा से ही आज हम यहां तक पहुंचे है।
धनकेशरी मंगल भवन में आज रात मोहित बोथरा देंगे गुरु भक्ति की प्रस्तुति
श्री जिनचन्द्र सूरी जी महाराज साहेब की 411वीं स्वर्गारोहण महोत्सव के अवसर पर 11 दिवसीय गुरु इकतीसा का जाप श्री आदिश्वर जिनालय में रखा गया था, जिसके समापन उपलक्ष्य पर आज रात्रि 8.36 से गुरु आज्ञा तक धनकेशरी मंगल भवन में गुरु भक्ति होगी। जिसमें गुरु भक्त मोहित बोथरा, अजीमगंज कोलकाता द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक श्री जैन मणिधारी मित्र मंडल धमतरी है।