सशिमं कुरूद के छात्रों ने एथलेटिक्स स्पर्धा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर, छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में विभाग स्तरीय एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता सशिमं बागबाहरा में हुआ। जिसमें सशिमं कुरूद के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर 17 वर्ग से कोहिनूर यादव कक्षा 11 ने 100 एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद में उन्होंने द्वितीय स्थान हासिल किया। रियांशी चन्द्राकर ने 100 एवं 200 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिया ने गोला फेंक में द्वितीय तथा तवा फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नीरज निषाद ने हैमर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वैभव कुंजाम ने 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 वर्ग से राकेश यादव ने 200 एवं 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोहेन्द्र साहू ने हैमर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। चंचल साहू ने गोला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनामिका ने त्रिकूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूजा साहू ने 400 मीटर बाधा दौड़ एवं ऊँची कूद में प्रथम स्थान तथा 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में लाकिता कोसरिया, मीनाक्षी निषाद, मोनिषा साहू, लक्ष्मी साहू, धनेश्वरी धीवर, तृप्ती साहू, टेकेस्मिता साहू एवं धाविका साहू सेजल साहू उपविजेता रहीं। प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता यह प्रतियोगिता बिलासपुर कोनी में आयोजित हुई। इसमें प्रिया ध्रुव ने तवा फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं, जो खंडवा, मध्यप्रदेश में आयोजित होगी। देवनाथ सोनी, एलपी गोस्वामी, रामायण साहू, त्रिलोकचंद जैन, नेमीचंद बैस, वेदनाथ चंद्राकर, धनेश्वर निर्मलकर, प्राचार्य श्रीनिवास शुक्ला, प्रधानाचार्य जितेन्द्र निर्मलकर और अन्य स्टाफ सदस्यों ने छात्रों की मेहनत की सराहना की।