Uncategorized
नवकार महिला मंडल ने हटकेशर स्कूल को प्रदान की ग्रीन चटाई

धमतरी। नवकार महिला मंडल ने शासकीय प्राथमिक शाला हटकेशर स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए ग्रीन चटाई दो नग भेंट किया. मंडल हमेशा सेवा भाव सहयोग के लिए तत्पर रहती है स्कूलों की जरूरतो को पूरा करने की कोशिश करती है इसी लक्ष्य से हटकेशर स्कूल में चटाई की जरूरत थी तो मंडल ने उन्हें दो चटाई भेंट की.स्कूल के सभी टीचर ने मंडल को साधुवाद धन्यवाद दिया और आभार वक्त करते हुए कहा कि आपकी इस प्रेरणा से बच्चे शाकाहारी बन रहे हैं. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष मिन्नी सचिव कुसुम गोलछा कंचन चोपड़ा दीपा जैन गीता मेहता सिन्हा मैंम उषा उल्लास साहू सर सीमा मैम तरुणा मैम मंडल के सभी सदस्य और टीचर स्टाफ मौजूद थे.

