Uncategorized
तखतपुर में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात
धमतरी। तखतपुर में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक धर्मजीत सिंग व भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस दौरान श्री रोहरा ने कहा कि मोदी की मन की बात केन्द्र सरकार के कार्यो व सोच का आईना है।
श्री रोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल एवं जलवायु पर विस्तार से जानकारी दी,लोकल फार वोकल,अमेरिका द्वारा देश के तीन सौ पुरानी कलाकृति जो कि देश से तस्करी के माध्यम से ले जाया गया था उसे वापस लौटाने की जानकारी दी गई, स्वच्छता पर भी विस्तार से बात रखी।