Uncategorized
गाँव चलो अभियान के तहत भोथली मंडल अंतर्गत नवागांव पहुंचे कार्यकर्त्ता
धमतरी गाँव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत भोथली मंडल अंतर्गत ग्राम नवागांव क में कार्यक्रम मंडल संयोजक एवं महामंत्री प्रीतम साहू,सहसंयोजक डोमेश्वर साहू,ग्राम प्रभारी दयाराम साहू पहुंचे.इस दौरान ग्राम संयोजक द्वारिका साहू ,जनपद सदस्य रामाधार साहू ,सन्तु साहू, रोशन साहू, जीवन ध्रुव,देवानंद साहू, दीपक साहू, संतोष साहू ,महेश साहू, बसंत विश्नोई, तन्नू सेन, चम्पाबाई , प्रभु राम साहू, पुराण साहू, महेंद्र साहू,अंकालू साहू,प्रेमू बांधे एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.