मराठा समाज ने निकाला परंपरागत जुलूस
धमतरी। मराठा समाज के द्वारा दशहरा पर्व पर हर साल जुलूस निकाला जाता है, यह परंपरागत जुलूस शाम 7 बजे तुलजा भवानी मंदिर से निकाला गया। समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर हाथों में शस्त्र लेकर बाजे गाजे के साथ नगर की अराध्य देवी मां विंध्यावासिनी मंदिर पहुंचे। यहां देवी मां की विशेष पूजा अर्चना कर शस्त्र पूजा की गई। इसके बाद रैनि लूट की रस्म अदा की गई। एक-दूसरे को रैनि पत्ता भेंटकर सत्य की जीत की बधाई दी गई। इस अवसर पर मराठा समाज जिलाध्यक्ष दीपक लोंढे, सूर्याराव पवार, भीमराव पवार, योगेश बाबर, अशोक कांवड़े, अजीत जाधव, आनंद पवार, ब्रजेश जगताप, अनिल सालुंके, महेन्द्र गायकवाड़, कैलाश रणसिंह, लोकेश पवार, अशोक पवार, चंद्रप्रकाश पवार, विशाल रणसिंह, कुणाल गायकवाड़, महेन्द्र बाबर, योगेश जगताप, गोलु रणसिंह, वरुण घाटगे, सुशांत पवार, सुरज पवार, आशीष थिटे, आशीष रणसिंह, प्रताप राव कृदत्त, रविन्द्र माने, सतीश राव, बाबी पवार, सुनील बाबर, दुष्यंत घोरपड़े, विक्रांत राव, मोहित पवार आदि उपस्थित थे।