अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक, एक की मौत, दूसरा गंभीर
बीती रात्रि देमार पेट्रोल पंप के हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
हादसे के बाद सड़क पड़े शव व घायल को अचानक देख मोटर सायकल हुआ अनियंत्रित, घायल
धमतरी 13 अक्टूबर (हाईवे चैनल)। बीती रात्रि एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं अचानक सड़क पर पड़े शव व घायल को देकर अन्य मोटर मोटर सायकल चालक अनियंत्रित हो कर गिर पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि देमार पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ।
अज्ञात वाहन द्वारा मोटर सायकल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सवार युवक कृष्णा यादव देमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के सिर में गंभीर चोटे आई थी। वहीं युवक देवा सोरी देमार को भी गंभीर चोटे आई है। जिसकी स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद सड़क पर कृष्णा यादव का शव वहीं अचेत अवस्था में घायल देवा सोरी पड़ा था।
अचानक समीप आने पर बाइक सवार कमलेश ध्रुव निवासी देमार ने शव व घायल को देखकर वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिससे उसे भी चोटे आई है। घायलों को संजीवनी 108 के माध्यम से अस्पताल लाया गया वहीं शव को रक्तदान गु्रप एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान द्वारा जिला अस्पताल के शवगृह लाया गया।