त्यौहारी भीड़ के दौरान बेहतर व्यवस्था बनाए रखने में व्यापारी व आमजनता करे सहयोग – यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा
अलग-अलग रुटो के लिए बनाए गए 6 अलग-अलग पार्किंग स्थल
पैदल पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग के साथ ही नगर निगम टीम के साथ मिलकर यातायात को किया जा रहा व्यवस्थित
धमतरी । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा लगातार अपने टीम के साथ यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने सुगम सुरक्षित यातायात के लिए कार्य कर रहे है। वर्तमान में दीपावली पर्व नजदीक है। ऐसे में पर्व के कई दिनों पहले ही बाजार में भीड़ बढ़ी है। इस दौरान यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने यातायात पुलिस द्वारा कई प्रयास किये जा रहे है। यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने बताया कि लगातार मां विंध्यवासिनी मंदिर से लेकर घड़ी चौक मुख्य मार्ग में पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है। व्यापारियों से अपील की गई है कि वे सामान बाहर तक सामान फैलाकर न रखें। दुकानो में आने वाले ग्राहकों से आग्रह करे की वे अपनी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें। फुटकर व्यवसायियों को भी व्यवस्थित ढंग से पसरा लगाने कहा गया है। दीपावली पर्व के दौरान उमडऩे वाले भीड़ को देखते हुए पार्किं ग हेतु 6 स्थल निर्धारित किये गये है। अलग-अलग रुट के हिसाब से अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए है। बाइक पेट्रोलिंग की माध्यम से यातायात पुलिस मुख्य मार्गो व अन्य मार्गो में पहुंच रही है। नगर निगम टीम के साथ मिलकर यातायात को व्यवस्थित किया जा रहा। उन्होने व्यापारियों व आमजनता से अपील की है कि यातायात व्यवस्था सुगम व बेहतर बनाये रखनें में सबका सहयोग आवश्यक है। इसलिए यातायात नियमों का पालन कर सहयोग करें।
डीएसपी श्री चन्द्रा ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने स्कूल, कॉलेजो में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही दुपहिया में ट्रिपल सवारी, बिना शीटबेल्ट के कार चलाने वालो, ओव्हरस्पीड नाबालिकों द्वारा वाहन चालाने आदि के खिलाफ जांच कार्रवाई की जाती है। श्री चन्द्रा ने कहा कि यातायात पुलिस का उद्देश्य चालानी कार्रवाई नहीं बल्कि यातायात नियमों का पालन कराना है। इसी के तहत वाहन चालकों को लगातार नियमों के पालन की जानकारी देते हुए समझाईश दी जा रही है। समझाईश के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वालो पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है।
चर्चा करते हुए यातायात डीएसपी ने कहा कि आमजनो से अपील है कि ओवर स्पीड़ से वाहन न चलाये, वाहन चालन के दौरान अपर – डीपर लाईट का उपयोग करे, यातायात नियमो का पालन करे यातायात पुलिस को सहयोग करे। यातायात पुलिस लगातार सुरक्षित यातायात व दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में लगातार कार्य किये जा रहे है। सुरक्षित व सुगम यातायात तभी संभव हो पायेगा जब सभी यातायात नियमों का अनिवार्य रुप से पालन करें।