पीएमश्री शालाओं की गतिविधियों का किया गया जिला स्तरीय आयोजन
07 स्कूलों के 57 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
धमतरी 28 अक्टूबर 2024/ जिले में संचालित 07 पीएमश्री शालाओं के छात्र/छात्राओं का विभिन्न गतिविधियों पर आधारित जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बीते दिन अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन, शंकरदाह में किया गया। इसमें पीएमश्री प्राथमिक शाला विकासखण्ड-धमतरी से गोकुलपुर, आमदी, बोदाछापर, विकासखण्ड-कुरूद से कन्या कुरूद, कठौली, विकासखण्ड-मगरलोड से अरौद एवं विकासखण्ड नगरी से नवागांव सांकरा कुल 07 प्राथमिक शालाओं से 57 विद्यार्थियों ने प्रभारी शिक्षक के साथ हिस्सा लिया।
कार्यकम में मंथन मण्डल, डिजिटल क्वेस्ट, विद्या वैभव ओलम्पियाड एवं स्थानीय स्थलों की खोज करें और जाने प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमैन्टो, प्रशस्ति पत्र, स्कूल बैग, किट देकर पुरस्कृत किया गया तथा शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर स्कूल बैग प्रदाय किया गया। गतिविधी मंथन मण्डल में प्रथम जीया प्रजापति एवं साक्षी साहू, पीएमश्री स्कूल कुरूद, द्वितीय चिन्मय साहू एवं कुलेश्वर यादव अरौद, तृतीय वंश सोनकर एवं झनीता यादव गोकुलपुर डिजिटल क्वेस्ट, प्रथम गोपिका आमदी द्वितीय ओजस्वी यादव अरौद तृतीय कुसुम नवागांव विद्या वैभव ओलम्पियाड प्रथम हेतल नवागांव द्वितीय करण यादव आमदी तृतीय दीक्षा अरौद एवं स्थानीय स्थलों की खोज प्रथम लक्ष्य पटेल गोकुलपुर द्वितीय कामनी एवं साथी नवागांव तृतीय दिव्या सेन एवं साथी बोदाछापर रहा।
कार्यक्रम का संचालन में श्री गजानंद साहू, किशोर न्यायालय बोर्ड से श्री कुमार राहुल, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन, शंकरदाह एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद चन्द्राकर शिक्षक तथा साहित्यकार बठेना धमतरी निर्णायक रहें। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से जिला मिशन समन्वयक श्री भुवन जैन, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के प्राचार्य श्री गुलशन ने बच्चों को पुरस्कार प्रदाय किये। इस मौके पर अतिथियों ने अपने उदबोधन में कहा कि शैक्षणिक जीवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी दक्षता को प्रस्तुत करते रहे। उन्होंने बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किये। बता दें कि पीएमश्री केन्द्र शासन के महती योजना है, जिसके तहत स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा धमतरी श्री नंदकिशोर साहू नोडल एवं श्री ललित कुमार सिन्हा, सहायक नोडल बीआरसीसी धमतरी, श्री महेश्वर वर्मा, प्रोग्रामर के साथ-साथ श्री भुवनेश्वर साहू एवं भीखम साहू संकुल समन्वयक, पीएमयू के सदस्य श्री बसंत इन्दौरिया, श्री बलजीत साहू एवं श्रीमती कुन्ती पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।