हाईवा कुचला बाईक सवार को, मौके पर मौत
गुस्सायें ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग व अवैध खनन परिवहन का विरोध करते हुए किया मार्ग अवरुद्ध
धमतरी। एक बार फिर दोनर मार्ग जानलेवा साबित हुआ। जर्जर सड़क व भारी वाहनों से लगातार रेत परिवहन व अधिकारियों की लापरवाही ने एक व्यक्ति की जान पुन: ले ली। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दोनर में सोसाइटी के पास एक रेत हाईवा ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से शिक्षक है। घटना सुबह 8.30 बजे की है। बता दे कि जिले में रेत खदान बारिश के चलते बंद किया गया है बाउजूद इसके रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है। जिसके परिणाम स्वरुप उक्त दुर्घटना हुई। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा उबलने लगा। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। और उक्त दुर्घटना के जिम्मेदार ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन व परिवहन करने वाले रेत माफियाओं शासन प्रशासन के जिम्मेदारों को ठहराया है।
गुस्सायें ग्रामीणों ने मार्ग भी अवरुद्ध किया। दुर्घटना के पश्चात सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंंचे और ग्रामीणों को समझाईश देने का प्रयास करते रहे। ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क निर्माण की व हाईवा वाहनों को प्रतिबंध करने की मांग की जा रही है, कई आंदोलन क्षेत्रवासियों द्वारा किये जा चुके है लेकिन शासन-प्रशासन की उदासीनता का खामियाजां आम जनता को अपनी जान गंवा कर भुगतना पड़ रहा है।