साइबर युद्ध और साइबर योद्धा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
धमतरी। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चेप्टर द्वारा साइबर युद्ध और साइबर योद्धा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोलोक बिहारी राय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियां जैसे धोखाधड़ी,फेक न्यूज़,गलत सूचना और साइबर बुलिंग से भारत की आंतरिक सुरक्षा को खतरा तथा सामान्य नागरिक एवं छात्र छात्राओं खासकर युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस तरह के खतरों से सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच लगातार प्रयास कर रहा है।कार्यशाला के अतिविशिष्ट डॉ टोपलाल वर्मा संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत, मुख्यवक्ता पूर्व डीजी आर के विज, विशिष्ट अतिथि विक्रमादित्य सिंह,राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री ने जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ.वर्णिका शर्मा,राष्ट्रीय महामंत्री,राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच तथा नेहरू राम निषाद, अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, रायपुर चेप्टर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष तौकीर रज़ा,डॉ एन पी यादव संरक्षक,राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चेप्टर , डॉ.भूपेंद्र साहू, महामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चेप्टर रितेंद्र नायक महामंत्री फैंस, रेखा शर्मा,सुनिता पाठक, जानकी गुप्ता ,अन्नपूर्णा शर्मा, तोरण ठाकुर, सृष्टि मारकंडे, सौरभ कोतू, दीपक नशीने, वीरेंद्र पाण्डे, पवन निषाद, होरीलाल साहू, कैलाश शर्मा उपस्थित रहे।