छत्तीसगढ़

कवर्धा : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मितानिनों के हित में अहम निर्णय, प्रतिमाह 2200 रूपए मानदेय में वृद्धि की स्वीकृति

कबीरधाम जिले में कुल 2005 मितानिन को मिलेगा मानदेय का लाभ

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले के मितानिनों को आदेश कापी प्रदान किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाले मितानिनों के हित में राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मंत्रालय से जारी आदेश के तहत मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत 2200 रूपए की राशि प्रतिमाह एक अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के मितानिनों को जारी आदेश की कापी प्रदान किया। कलेक्टर श्री महोबे ने मितानिन दीदियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में कुल 2005 मितानिन अपनी सेवा दे रहें है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि  ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक सेवा भाव से अपनी सेवा देने में मितानीन दीदियों का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मितानिनों का कार्य बहुत ही बड़ा होता है। जहां तक डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी नहीं पहुंच पाते वहां भी मितानिन पहुंचती है। मितानिन गांवों के घर-घर घूमकर जो सेवाएं प्रदान करती है वह सराहनीय है। मितानिन समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। गर्भवती माताओं का पंजीयन, संस्थागत प्रसव, शिशुओ का टीकाकरण, गैर संचारी, व संचारी रोगों के रोकथाम सहित अन्य विभिन्न कार्यों में मितानिनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, जो एक अति महत्वपूर्ण कार्य है।
मितानिन दीदी श्रीमती संगीता ठाकुर ने बताया कि सिर्फ प्रोत्साहन राशि ही मिलती थी, जिससे घर चला पाना संभव नहीं था।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बघेल जी और उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत मानदेय 2200 रूपए की राशि प्रतिमाह देने आदेश जारी किया गया, यह हम सबके लिए संजीवनी साबित होगा। मितानिनों ने सरकार का आभार प्रकट किया। श्रीमती दुर्गा वर्मा ने कहा मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत 2200 रूपए की राशि प्रतिमाह के निर्णय से हम लोग बहुत खुश हैं। मुझे यकीन नहीं हुआ था कि यह हो सकता है।

मतदाता सूची और स्वीप कार्यक्रमों में मितानिनें निभाएगी बड़ी भूमिका

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि गांव के विभिन्न कार्यों में मितानिनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में मतदान के लिए महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी अहम होती है। कलेक्टर ने मितानिनों से कहा कि जिले के 18 वर्ष से अधिक महिला मतदाता, नवविवाहितों का नाम मतदाता सूची में जोड़कर मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक युवा, नव-विवाहित महिला से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम सूची में जुड़वाएं।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!